कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


कारक (Case) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) 'उस जगह का सभा होने जा रही है।' रेखांकित पद में कौन सा परसर्ग हैं?
(A) करण
(B) अधिकरण
(C) संप्रदान
(D) अपादान
उत्तर- (B)

(42) 'पर' किस प्रकार का परसर्ग हैं?
(A) संप्रदान
(B) अपादान
(C) संबंध
(D) अधिकरण
उत्तर- (D)

(43) माँ का लड़का कहाँ गया? उद्देश्य का विस्तार भेद लिखिए?
(A) विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) संबंध कारक
(D) वाक्यांश
उत्तर- (C)

(44) 'राम अयोध्या से वन को गए। इस वाक्य में 'से' किस कारक का बोधक हैं?
(A) करण
(B) कर्त्ता
(C) अपादान
(D) संप्रदान
उत्तर- (C)

(45) 'मछली पानी में रहती हैं' इस वाक्य में किस कारक का चिह्न प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) संबंध
(B) कर्म
(C) अधिकरण
(D) अपादान
उत्तर- (C)

(46) 'राधा कृष्ण की प्रेमिका थीं' इस वाक्य में की चिह्न किस कारक की ओर संकेत करता हैं?
(A) करण
(B) संबंध
(C) कर्त्ता
(D) कर्म
उत्तर- (B)

(47) 'गरीबों को दान दो' 'गरीब' किस कारक का उदाहरण हैं?
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान
उत्तर- (C)

(48) 'बालक छुरी से खेलता है' छुरी किस कारक की ओर संकेत करता हैं?
(A) करण
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) कर्म
उत्तर- (A)

(49) सम्प्रदान कारक का चिह्न किस वाक्य में प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) वह फूलों को बेचता है।
(B) उसने ब्राह्मण को बहुत सताया था।
(C) प्यासे को पानी देना चाहिए।
(D) अंशु स्कूल से आई हैं।
उत्तर- (C)

(50) इन वाक्यों में से किसमें करण कारक का चिह्न प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) लड़की घर से निकलने लगी हैं।
(B) बच्चे पेंसिल से लिखते हैं।
(C) पहाड़ से नदियों निकली हैं।
(D) बन्दर पेड़ पर रहता हैं।
उत्तर- (B)